Tuesday, October 15, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTrss meeting : मथुरा के परखम गांव में होगी आरएसएस की वार्षिक...

rss meeting : मथुरा के परखम गांव में होगी आरएसएस की वार्षिक बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss meeting : ) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस वर्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में आयोजित की जाएगी, जिसमें भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अलावा देश हित के वर्तमान विषयों पर चर्चा की जाएगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

rss meeting : बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद

आंबेकर ने कहा, “इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल’ की बैठक पश्चिम उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत में मथुरा के पास परखम ग्राम में आगामी 25 एवं 26 अक्तूबर को होगी।” यह बैठक प्रति वर्ष इन्हीं दिनों में दीपावली के पूर्व संपन्न होती है। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक भाग लेंगे। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। आंबेकर ने कहा, “बैठक में विजयादशमी के पावन पर्व पर सरसंघचालक द्वारा प्रस्तुत विचारों में उल्लेखित महत्वपूर्ण मुद्दों के क्रियान्वयन के लिए योजनाओं तथा देश के समसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होगी।”

बैठक में होगी वार्षिक योजना की समीक्षा

बैठक में इसी साल मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा की जाएगी तथा संघ कार्य के विस्तार का ब्योरा भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “बैठक में विशेषकर संघ शताब्दी निमित्त सुनिश्चित संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूर्ण करने के संबंध में विचार-विमर्श होगा।” संघ की 1925 में दशहरे के दिन ही नागपुर में स्थापना हुई थी। विजयादशमी दिन संघ के नागपुर मुख्यालय समेत देशभर की शाखाओं में शस्त्र पूजा की जाती है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में पथ संचलन निकाला जाता है। सरसंघचालक विजयादशमी के दिन आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम: सपनों का सारथी

15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे अब्दुल कलाम का जीवन एक साधारण मछुआरे के परिवार से शुरू हुआ। कठिनाइयों से भरी...

बोधिवृक्ष

हेड मास्टर ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिभा पहचानीअशोक मिश्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे। वह बचपन से ही कुशाग्र और कक्षा में अव्वल आने...

आह! कोई लौटा दे वे कॉमिक्स और लोटपोट वाले दिन

संजय मग्गूपिछली सदी के आठवें-नौवें दशक में जो बच्चे थे, वे अक्सर अपने बचपन को याद करते हैं, तो उन्हें रंग-बिरंगी कुछ कॉमिक्स याद...

Recent Comments