देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय छात्रों के लिए नए- नए प्रयास करता रहता है। अब एक और नया प्रशिक्षण विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में शुरू होने जा रहा है। इस नए प्रशिक्षण के अंतर्गत तीन शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाएंगे। इन शॉर्ट टर्म कोर्स का लाभ ग्रामीण लड़कियों को मिलेगा। ग्रामीण लड़कियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के साथ जोड़ा जाएगा। यह प्रशिक्षण श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा कॉरपोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च कॉरपोरेशन वहन करेगा।
फरीदाबाद गैस पावर स्टेशन परिसर में कोर्स चलाए जाएंगे। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रो. ज्योति राणा और सीजीएम (प्रोजेक्ट हेड) के.एन रेड्डी ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस परियोजना की शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय रोजगार के नए सृजन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सहयोग से शॉर्ट टर्म के माध्यम से देहात की युवतियों को रोजगार के साथ जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी। कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ब्यूटी थेरेपिस्ट, सिलाई मशीन ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करवाया जाएगा। यह शॉर्ट टर्म कोर्स सिर्फ लडकियों के लिए होंगे और उन्हें स्वावलंबी बनाएंगे।
सीजीएम के. एन. रेड्डी ने बताया कि यह शॉर्ट टर्म कोर्स बिल्कुल निशुल्क होंगे। आसपास के ग्रामीण युवतियों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। प्रशिक्षण श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देगा, जबकि इसका सारा खर्च नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन उठाएगा।
इस अवसर पर डीन प्रो. रणजीत सिंह, संयुक्त निदेशक विनीत सूरी, उप निदेशक अमिष अमेय, ओएसडी संजीव तायल, कारपोरेशन की ओर से प्रवीण गर्ग, एजीएम एच आर, वीना मेहता वर्मा और यशोईनी सेन भी उपस्थित थे।