अपने प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़ कर आई सीमा हैदर इस वक्त सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अब सीमा हैदर ने ग्रेटर नॉएडा के सचिन से शादी कर ली है और अब वो अपने बच्चो के साथ यहाँ रह रही है। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की वीडियो रोजाना ट्रेंड करता है। ऐसा ही वीडियो एक और बार खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर और सचिन एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दे रहे है। और वे उस चैनल के साथ लाइव जुड़े हुए है। उसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि एंकर को बोलना पड़ता है कैमरा चालू है।
सीमा हैदर के भारत आने के बाद कई इंटरव्यू हुए जिसमे वे प्यार का इजहार करती नजर आई तो वही कभी खुद पर लगे आरोपों को लेकर सफाई देती नजर आई। अब एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग इस क्लिप को बार-बार देख रहे हैं।
Sachin to naughty ho ra 🤣🤣pic.twitter.com/cx8raubv9P
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 3, 2023
दरअसल एक इंटरव्यू चल रहा था जिसमे अचानक से सचिन और सीमा रोमांटिक होने लग जाते है। इस वीडियो के दौरान वकील भी मौजूद थे। जब वे दोनों करीब आने लगे और उनका रोमांस बढ़ता गया तब एंकर ने उन्हें टोका और कहा कि अरे सचिन जी कैमरा चालू है। वीडियो में आप देख सकते है कि जैसे ही सचिन सीमा की तरफ बढ़ने लगता है तो वो उसको कोहनी मार देती है। इसके बाद भी अगले कुछ मिनट तक ये रोमांस चलता रहता है.