Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiसाधु देता था स्वामी दयानंद सरस्वती को गालियां

साधु देता था स्वामी दयानंद सरस्वती को गालियां

Google News
Google News

- Advertisement -

गुजरात के टंकारा प्रांत में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को वर्ष 1824 ईसवी में स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ। मूल नक्षत्र में जन्म लेने के कारण इनका नाम मूल शंकर रखा गया। 21 वर्ष की आयु में मूल शंकर ने संन्यास ग्रहण किया और उनका नाम रखा गया दयानंद सरस्वती। उन्होंने आजीवन पाखंड, अंधविश्वास और कुरीतियों का विरोध किया। उन्होंने पुराणों और वेदों को प्रतिष्ठित करने का प्रयास किया। वह भारत की गुलामी और युवाओं को अपने देश के प्रति किए जाने वाले कर्तव्य से विमुख देखकर बहुत खिन्न हुए। उन्होंने युवाओं को जाग्रत करने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने 1875 में आर्य समाज की स्थापना की।

आर्य समाज के जरिये उन्होंने धार्मिक और सामाजिक परिवर्तन का प्रयास किया। एक बार की बात है। वह किसी काम से कुछ दिनों के लिए फर्रुखाबाद आए। उन्होंने गंगा नदी के किनारे अपना आसन जमाया। वहां वह अपनी साधना में निमग्न हो गए। पास में ही एक झोपड़ी में साधु रहता था। उसे स्वामी दयानंद सरस्वती का वहां आसन जमाना बहुत बुरा लगा। वह रोज आकर स्वामी जी को भला-बुरा कहता था। वह गालियां देने से भी नहीं हिचकता था।

एक दिन स्वामी जी का एक शिष्य टोकरी भर फल लाया। स्वामी जी ने कुछ फल अपने पास रखते हुए बाकी उस साधु के पास भेज दिया। साधु ने जब जाना कि यह फल स्वामी जी ने भेजे हैं, तो वह कटुवचन बोलते हुए फल को वापस भेज दिया। शिष्य ने आकर स्वामी जी को सारी बात बताई। तब स्वामी जी ने कहा कि जाकर उससे कहो कि प्रतिदिन आप जो मुझ पर अमृत वर्षा करते है, उससे कमजोर हो गए होंगे। आप फल खा लें ताकि फिर अमृत वर्षा कर सकें। यह सुनकर साधु बहुत लज्जित हुआ और स्वामी जी से माफी मांगी।

-अशोक मिश्र

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Recent Comments