मुंबई पुलिस(saif ali khan:) ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है और उसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि हमलावर से मिलते-जुलते हुलिए वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद संदिग्ध को पकड़ा गया। उसे हिरासत में लेने का मुख्य आधार वह बैकपैक था, जो अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था।
खान (saif ali khan:)पर बुधवार देर रात बांद्रा के रिहायशी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिए ने धारदार हथियार से हमला किया था। इस हमले के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हमले में इस्तेमाल ब्लेड अब भी उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है। 54 वर्षीय सैफ अली खान की गर्दन सहित छह स्थानों पर गंभीर चोटें आई थीं।लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद अब उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। हमले के समय यह घटना उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर देर रात करीब ढाई बजे हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज में कथित हमलावर को लाल रंग का गमछा डाले और एक बैग के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया, जहां सैफ अली खान का अपार्टमेंट स्थित है। पुलिस अब संदिग्ध से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।