संभल हिंसा (sambhal news:)में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क अब एक और मुसीबत में घिर गए हैं। इस बार उन पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। सांसद पर आरोप है कि वे चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। उनके घर के मीटर की जांच में यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी (sambhal news:)के अनुसार, तीन दिन पहले दीपासराय स्थित सांसद बर्क के घर से पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था। गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की जांच की, तो पाया कि सांसद के घर पर दो किलोवाट का कनेक्शन था, लेकिन मीटर में 16480 किलोवाट का लोड था। बिजली चोरी का तरीका देखकर बिजली विभाग भी हैरान रह गया, क्योंकि घर में मीटर को बाइपास करके बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी का खुलासा होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
उपखंड(sambhal news:) अधिकारी संतोष त्रिपाठी की तरफ से नखास थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संभल जिला प्रशासन ने दीपासराय समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की भी जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि उनके घर पर दो कनेक्शन हैं— एक सांसद बर्क के नाम पर और दूसरा उनके स्वर्गीय दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर। एक मीटर में पांच महीने में जीरो यूनिट बिजली खर्च हुई, जबकि दूसरे मीटर में छह महीने का बिल था, जिसमें भी जीरो यूनिट था, जबकि इस दौरान विभिन्न बिजली उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।