Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaDeoria Murder: 10 बीघा जमीन खा गई हँसता-खेलता परिवार, न्याय की ग़ुहार...

Deoria Murder: 10 बीघा जमीन खा गई हँसता-खेलता परिवार, न्याय की ग़ुहार लगाती बेटी ने खोलें राज

Google News
Google News

- Advertisement -

(Deoria Murder Case) : देवरिया के रुद्रपुर में दो पक्षों में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था जो इतना बढ़ गया, कि पूर्व पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।



उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीन विवाद के खूनी संघर्ष ने सबका दिल दहला का रख दिया है। यह मामला रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव का है जहाँ पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी जिले में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। चारों तरफ चींख पुकार मचती रही और लाठी-डंडों और बंदूक से लैस बेरहम हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। सुबह घर के बाहर बैठे सत्य प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे गांव में मातम पसर गया है।



जमीन विवाद की इस वारदात के बाद रुद्रपुर थाना क्षेत्र के निकट फतेहपुर गांव में दहशत का माहौल है चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है हत्या की घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है लोग नारेबाजी कर सरकार से न्याय की गुहार लगा रहें है। मामले की सूचना मिलते ही पुरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है आधा दर्जन थानों की पुलिस गांव में पहुंचने के साथ डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे अब पुलिस इस ख़ूनी हत्याकांड की जांच में जुट गई है।



ख़ूनी वारदात के पीछे क्या थी वजह

दरअसल, फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर लड़ाई चल रही थी जिनमें मृतक सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से झगड़ा चल रहा था। इस जमीन विवाद के चलते दोनों पक्षों में रंजिश बढ़ गई थी और सोमवार सुबह प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद सत्य प्रकाश दुबे के पुरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। दर्जनों लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर अचानक हमला बोल दिया और दो पुरुषों सहित बच्चों और महिला की हत्या कर दी।

सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी ने लगाई न्याय की गुहार

सत्यप्रकाश का पूरा परिवार तो तबाह हो गया लेकिन अभी उसकी बड़ी बेटी शोभिता बची है दरअसल, शोभिता की शादी हो चुकी है घटना के समय वह अपने ससुराल में थी इस वारदात की खबर मिलने के बाद शोभिता के जैसे होश ही उड़ गए है मीडिया से बातचीत के दौरान शोभिता ने बताया, कि 2014 में उसके चाचा (ज्ञान प्रकाश दुबे) को अगवा कर जबरदस्ती उनकी जमीन लिखा ली गई थी जिसकी वजह से (सत्यप्रकाश दुबे) ने इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा किया था। उसी दिन से (हमलावर के परिवार) ने यानी प्रेमचंद यादव के परिवार ने उनके पुरे परिवार को मारने की ठान ली थी।



मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की तहरीर पर 302, 307, 504 जैसी गंभीर धाराओं में हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है। अब तक इस मामलें में 27 लोग नामजद हुए हैं जबकि 50 अज्ञात हैं इसके अलावा पुलिस द्वारा 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच शोभिता ने एक और बड़ा खुलासा किया उन्होंने कहा, कि हमने इस बारें में ना जानें कितनी बार CM पोर्टल पर शिकायत की अगर चेक किया जाएगा तो हज़ारों से ज्यादा एप्लीकेशन मिलेगी प्रेमचंद्र की गैंग की। घटना वाले दिन एसडीएम कोर्ट में पेशी थी उससे पहले ही मेरे पुरे परिवार को खत्म कर दिए गया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments