Monday, February 24, 2025
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - DeshrojanaSBI Card: फेस्टिवल सीजन में SBI दे रहा कार्ड ऑफर, जानिए किन...

SBI Card: फेस्टिवल सीजन में SBI दे रहा कार्ड ऑफर, जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

Google News
Google News

- Advertisement -

SBI Card: त्यौहार के इस सीजन में एसबीआई कार्ड के द्वारा आप कई चीजों की खरीदारी पर छूट का लाभ उठा सकते है। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ आप ग्रोसरी आइटम्स भी ले सकते है।

SBI कार्ड बाकि सभी बैंकों के Credit Card में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में वह लोग जिनके पास एसबीआई कार्ड है उन कार्ड होल्डर्स के लिए एक अच्छी खबर है। देश भर में फेस्टिव सीजन 2023 के चलते कई शानदार ऑफर निकाले गए है। SBI Cardholders को कई शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर्स का फायदा लेने का यह शानदार मौका है।

किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा ऑफर

एसबीआई कार्ड के ज़रिए आप Consumer durables, मोबाइल्स, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वैलरी और ग्रोसरी जैसी कई आइटम्स पर Cashback और अन्य ऑफर्स का लाभ उठा सकते है। इसके लिए SBI कार्ड ने कई ईएमआई फोकस्ड ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं जिनके जरिए Cardholders आसानी से खरीदारी कर सकते है।

क्या है फेस्टिव ऑफर

एसबीआई कार्ड कस्टमर करीब 600 राष्ट्रीय स्तर के ऑफर दे रहा है जिसका लाभ कस्टमर्स उठा सकते है इसके अलावा इसमें 1500 regional और hyperlocal ऑफर भी शामिल है। जो कि 15 नवंबर 2023 तक के लिए वैलिड है। इस फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड कस्टमर्स को न सिर्फ एक शहर में बल्कि 2700 शहरों में 27.5 फीसदी तक का Cashback मिलेगा बल्कि कई तरह के ब्रांड्स पर Discount offer भी मिलेगा। इसमें फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, रिलायंस रिटेल ग्रुप, वेस्टसाइड और पेंटालून जैसे कई ब्रांड्स शामिल है।


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

वासुदेव अरोड़ा वार्ड नम्बर 37 के मतदाताओं की एक मात्र पंसद

समस्याओं का एक ही समाधान, तीर कमान तीर कामन फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 37 के र्निदलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनके समर्थकों के तूफान की तेज हवाओं में बाकि सभी उम्मीदवारों की हवा निकल रही है। वार्ड नम्बर 37 में मतदाताओं की एकमात्र पंसद वासुदेव अरोड़ा हैं और वार्ड की जनता जान चुकि है कि समस्याओं का एक ही समाधान तीर कमान। वासुदेव अरोड़ा ने सैक्टर 9 के डोर टू डोर अभियान में मतदाताओं को कहा कि वह अपने वार्ड की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इन समस्याओं के समाधान के लिये 2 मार्च को आप मेरे चुनाव चिन्ह तीर कमान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे नगर निगम में पार्षद के रूप में भेजें। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वासुदेव अरोड़ा पिछले 25 वर्षों से बिना किसी पावर के अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान करते रहते है इसलिये आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वासुदेव अरोड़ा की सेवाओं को सरकारी ताकत देकर अपने वार्ड के विकास को गति प्रधान करें। सैक्टर 9 में डोर टू डोर अभियान में हर घर से लोग उनको वोट देने का वादा करके उनके साथ समर्थन में उनके हक में वोट की अपील करने उनके साथ निकलते जा रहे थे और वहाँ के लोगों का कहना है कि बाकि नेता केवल वोट के समय नजऱ आते है लेकिन वासुदेव अरोड़ा हर समय उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं इसलिये इस बार उनके बहुत ही भारी मतों से एकतरफा जीत के साथ नगर निगम पंहुचायेंगें। वासुदेव अरोड़ा

महिला की पहचान नाम से होगी या ‘तलाकशुदा’ से?

- सोनम लववंशी समाज में भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है। यह सोच, संस्कार और व्यवस्था का दर्पण होती है। जब भाषा में...

Recent Comments