SBI Card: त्यौहार के इस सीजन में एसबीआई कार्ड के द्वारा आप कई चीजों की खरीदारी पर छूट का लाभ उठा सकते है। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ आप ग्रोसरी आइटम्स भी ले सकते है।
SBI कार्ड बाकि सभी बैंकों के Credit Card में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में वह लोग जिनके पास एसबीआई कार्ड है उन कार्ड होल्डर्स के लिए एक अच्छी खबर है। देश भर में फेस्टिव सीजन 2023 के चलते कई शानदार ऑफर निकाले गए है। SBI Cardholders को कई शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर्स का फायदा लेने का यह शानदार मौका है।
किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा ऑफर
एसबीआई कार्ड के ज़रिए आप Consumer durables, मोबाइल्स, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वैलरी और ग्रोसरी जैसी कई आइटम्स पर Cashback और अन्य ऑफर्स का लाभ उठा सकते है। इसके लिए SBI कार्ड ने कई ईएमआई फोकस्ड ऑफर्स भी लॉन्च किए हैं जिनके जरिए Cardholders आसानी से खरीदारी कर सकते है।
क्या है फेस्टिव ऑफर
एसबीआई कार्ड कस्टमर करीब 600 राष्ट्रीय स्तर के ऑफर दे रहा है जिसका लाभ कस्टमर्स उठा सकते है इसके अलावा इसमें 1500 regional और hyperlocal ऑफर भी शामिल है। जो कि 15 नवंबर 2023 तक के लिए वैलिड है। इस फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड कस्टमर्स को न सिर्फ एक शहर में बल्कि 2700 शहरों में 27.5 फीसदी तक का Cashback मिलेगा बल्कि कई तरह के ब्रांड्स पर Discount offer भी मिलेगा। इसमें फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, रिलायंस रिटेल ग्रुप, वेस्टसाइड और पेंटालून जैसे कई ब्रांड्स शामिल है।