सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को अपने कस्टमर को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने विभिन्न लोन प्रोडक्ट्स पर ब्याज दरें (SBI Rate Hike : ) बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से ही यानी 15 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। इससे एसबीआई के ग्राहकों को लोन पर अधिक ब्याज देना पड़ेगा। इसका सीधा असर लोन की किश्त यानी कि (EMI) भरने वाले कस्टमर्स पर पड़ेगा।
SBI Rate Hike : एमसीएलआर में बदलाव
स्टेट बैंक आफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने एमसीएलआर (मार्जिनल कास्ट आफ लेंडिंग रेट्स) में बदलाव किया है। बदलाव के तहत एमसीएलआर में पांच से दस बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। अब एमसीएलआर में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
SBI Rate Hike : एसबीआई के पास हैं 50 करोड़ से अधिक ग्राहक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी परिसंपत्ति 61 ट्रिलियन रुपये से अधिक है। SBI 22,500 से अधिक शाखाओं, 63,580 ATMs/ADWMs, 82,900 बीसी आउटलेट के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। SBI एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है।