देश रोजाना,हथीन। शहीद बिजेंद्र सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन में सात दिवसीय एन एस एस कैंप का समापन हुआ। 31 दिसंबर शुरू हुए इस राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में छात्राओं ने डिजिटल क्रांति,प्राथमिकचिकित्सा,कैंपिंग,स्वच्छता,पर्सनल हाइजिन, रोड सेफ्टी,पोक्सो एक्ट,क्षेत्र भ्रमण आदि कार्यक्रम किए गए।स्वयं सेविकाओं द्वारा समापन अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियां भी की गई।इस अवसर पर बोलते हुए कार्य क्रम अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक का अर्थ होता है स्वयं से पहले दूसरे की सेवा,यह पुनीत कार्य होता है। वाइस प्रिंसिपल जगतराज ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन विशेष रूप से प्राचार्य शिव कुमार गुप्ता का यह मिशन है कि स्कूल की हर छात्रा कामयाब होकर स्कूल का नाम रोशन करे।अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ शिवकुमार गुप्ता जी ने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में हर उस कौशल का उपयोग करें जो हमने सिखाया है। आप सभी की मेहनत से ही स्कूल हरियाणा के अव्वल् स्कूलों में गिना जाता है।इस मौके पर भगत सिंह,राजकुमार डी पी,प्रताप सिंह,धनराज अन्य अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।