Sanjay Raut : सांसद संजय राउत किसी न किसी विषय पर अपने बिगड़े बोलो को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है अब उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है संजय राउत ने कहा, कि आने वाले चुनावों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक नहीं जीत पाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भी शिवसेना को घेरा।
शिवसेना सांसद संजय राउत महाराष्ट्र में आने वाले चुनावों को लेकर पहले से ही भविष्यवाणी करते नज़र आ रहे है उनका दावा है, कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक अगला चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इस बीच राउत ने बारिश की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी सीएम एकनाथ शिंदे पर सवाल उठाए।
विदेश जाने का प्लान बना रहे थे शिंदे
संजय राउत ने बताया, कि मुख्यमंत्री शिंदे विदेश जाने की योजना बना रहे थे उन्होंने यह योजना तब बनाई जब एक तरफ महाराष्ट्र में किसानों को भारी बारिश की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा था और दूसरी तरफ उन्हें आर्थिक मंदी का भी सामना करना पड़ रहा था ऐसे में शिंदे विदेश घूमने जाने वाले थे लेकिन बाद में सीएम ने अपनी यात्रा रद्द कर दी इसपर संजय राउत ने कहा, कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे द्वारा की गई आलोचना के बाद सीएम ने अपनी यात्रा को रद कर दी।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह बताया, कि सीएम शिंदे 1 से 8 अक्टूबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर जाने वाले थे। जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नई तारीखें सामने आ सकती है।
पिछले साल महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी जिस दौरान शिवसेना के गुट में आपसी फूट पड़ गई थी जिसके बाद कई विधायकों और सांसदों ने शिंदे का हाथ थाम लिया था। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र की राजनीती आने वाले चुनावों में किस ओर जाएगी।