Sunday, December 22, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTSkin Care: बारिश की चिपचिपाहट में भी खिला खिला रहेगा चेहरा, अपनाएं...

Skin Care: बारिश की चिपचिपाहट में भी खिला खिला रहेगा चेहरा, अपनाएं ये टिप्स

Google News
Google News

- Advertisement -

बारिश शुरू होते ही आग वाली गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन चिपचिपाती गर्मी से लोग हो जाते हैं बेहाल। ऐसे में कई तरह के स्कीन प्राब्लम(Skin Care: ) होती है। इस मौसम में स्किन को मुहांसों, फंगल संक्रमणों, ड्रायनेस से बचाना तथा उसकी चमक बनाए रखना जरूरी होता है। 

Skin Care: स्क्रब जरूर करें

हेल्दी स्कीन पाने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें। स्क्रब करने से चेहरे की गहराई साफ हो जाती है। यह स्कीन को समूद और साफ्ट बनाने में मदद करता है। स्क्रब करने से त्वचा के बंद पोर्स खुल जाते हैं। इतना ही नहीं स्क्रब त्वचा में आयल को भी जमने नहीं देता है।

Skin Care: चंदन और हल्दी से चेहरे को निखारें

चिपचिपाती गर्मी में चंदन और हल्दी से बनी लेप लगाकर आप चेहरे में निखार ला सकते हैं। इसके लिए आपको चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर को गुलाब जल में मिलकार पेस्ट तैयार करना है। नहाने के दस मिनट पहले इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इससे स्कीन आयल फ्री हो जाएगी। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा और नींबू

एलोवेरा और नींबू से भी स्कीन को दमकदार बना सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में नींबू की कुछ बूंदे डालकर मिला लें । इस पेस्ट को चेहर पर लगाकर दस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

लाइटवेट माइस्चराइजर का करें उपयोग

मानसून में स्‍किन पोर्स को बंद किए बिना उसे नमी प्रदान करने के लिए एक लाइटवेट, नान-ग्रीज़ी माइस्चराइजर यूज लें। गुलाब, नीम, केसर और एलोवेरा जैसे तत्व स्किन को भारी या आयली बनाए बिना नमी को लाक करते हैं, और स्किन पर सुरक्षात्मक परत बनाते हैं।

ढेर सारा पानी पिएं

हेल्दी स्किन के लिए हाइड्रेटेड रहना आवश्यक है। अपनी स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन में ढेर सारा पानी पिएं। साथ ही, हाइज़ीन बनाए रखने के लिए अच्छी आदतों का पालन करें, जैसे बारिश में भीगने के बाद नहाना ना भूलें, चेहरे से ज्यादा नमी हटाने के लिए हल्दी, नीम और एलो फेसवाश से अपना चेहरा साफ करें, और स्किन के रोमछिद्रों को साफ रखें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments