देश रोजाना, हथीन। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिघडाका में सी एस आर के अंतर्गत संचालित ज्ञान अंकुर प्रोजेक्ट के तहत दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर सोमवार एवं मंगलवार को को आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन जिला शिक्षा अधिकारी श अशोक कुमार बधेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिघडाका के स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिघडाका में स्मार्ट क्लास रूम उद्धघाटन के दौरान सी एस आर नोर हेड रूपाली अग्रवाल एवं दिल्ली एच पी पी आई हेडक्वार्टर से सुमीत्रा एवं दिनेश राघव एवं ज्ञान अंकुर प्रोजेक्ट के टीम लीडर मनोज कुमार सिंह एवं स्कूल मुख्याध्यापक अश्वनी कुमार एवं खंड के स्कूल के मुख्याध्यापक एवं अध्यापक मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में सभी एजुकेशन वालिंटियर एवं स्कूल अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर ए बी आर सी अख़्तर हुसैन, बी आर सी सद्दीक अहमद, सी आर सी सविता जैन ने सपापन समारोह में शिरकत की और ज्ञान अंकुर प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।
अध्यापक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES