देश रोजाना :भारत में महंगाई दिन प्रति दिन बढती जा रही है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बढती महंगाई को देखते हुए एंकर सुधीर चौधरी ने जब महिला एवं बाल विकास मन्त्री स्मृति ईरानी से महंगाई पर चर्चा की तो उन्होने निजी कटाक्ष कर दिया।
क्या बढ़ती महंगाई एक अहम मुद्दा नहीं?
एक इंटरव्यू के दौरान सुधीर चौधरी जब बढ़ती महंगाई पर चर्चा छेड़ देते है, तो स्मृति ईरानी भड़क उठती है। वो एक आम सवाल को निज़ी बता कर सुधीर चौधरी पर कटाक्ष करते हुए बोलती है, की अगर में कहु की आपको कैसा लगा था जेल जाकर तो आप को कैसा लगेगा। दरअशल 2012 में सुधीर दलाली के मामले में जेल गए थे जिसके चलते स्मृति ईरानी ने उनपर यह कटाक्ष किया।
आखिर ऐसा क्या बोले थे सुधीर चौधरी?
एंकर सुधीर चौधरी ने बढ़ती महंगाई पर प्रश्न करते हुए बोला की जब टमाटर 250 रूपये किलो हो गए थे, तो क्या आप के घर भी बढती कीमत पर चर्चा हुआ करती थी जैसा की आम लोगो के घर में होती है तो इस कारण उन्होंने इस प्रश्न को निजी बता कर कटाक्ष करने का आरोप लगाया।
इस मुद्दे पर आप की क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बातए