Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTSocial Media Banned : पाकिस्तान में फेसबुक और इंस्टाग्राम बैन

Social Media Banned : पाकिस्तान में फेसबुक और इंस्टाग्राम बैन

Google News
Google News

- Advertisement -

पाकिस्तान में सरकार ने सोशल मीडिया मंच एक्स  को करीब छह महीने तक बैन (Social Media Banned Pakistan: ) रखने के बाद अब फेसबुक(Facebook) और इंस्टाग्राम(Instagram) को भी निशाना बनाया है। अब आम लोगों तक इनकी पहुंच रोक दी गई है। सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया पर पूर्ण रोक की योजना के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान में बुधवार से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Social Media Banned Pakistan:  व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने में भी दिक्कत

उपयोगकर्ताओं को विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP) के सोशल मीडिया मंच तक पहुंच बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ उपयोगकर्ताओं को मेटा के स्वामित्व वाले अन्य ऐप, जैसे व्हाट्सऐप के साथ भी समस्याएं आ रही हैं।

Social Media Banned Pakistan: बिना बयान किया बैन

पाकिस्तान की सरकार ने आम जनता तक फेसबुक और इंस्टाग्राम की पहुंच रोकने के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। माना जाता है कि पाकिस्तान में सरकार सेना चला रही है।

Social Media Banned Pakistan: पंजाब सरकार ने प्रतिबंध लगाने का किया था अनुरोध

मुख्यमंत्री मरयम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने संघीय सरकार से छह से 11 मुहर्रम (13 से 18 जुलाई) तक पंजाब प्रांत में सभी सोशल मीडिया मंच जैसे यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था ताकि पवित्र महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने वाली घृणा सामग्री, गलत सूचना आदि को नियंत्रित किया जा सके। पंजाब प्रांत में पाकिस्तान की सबसे अधिक 12 करोड़ आबादी रहती है।

नयाटेल ने दी जानकारी

दूरसंचार कंपनी नयाटेल ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि पिछले दो दिन से देश भर में सभी सेवा प्रदाताओं द्वारा मुहैया कराई जा रही फेसबुक और इंस्टाग्राम सेवाएं बाधित हैं। यह रुकावट पहले से ही अवरुद्ध ट्विटर/एक्स के अतिरिक्त है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments