बहादुरगढ़ से वार्ड नौ के पार्षद और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड से प्रदेश के लोगों और नफे सिंह के समर्थकों के बीच शोक का माहौल है। पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है। इस बीच उनके छोटे बेटे जितेंद्र राठी (Jitendra Rathi) का बयान सामने आया है जो इस ओर इशारा कर रहा है कि नफे सिंह राठी की हत्या पूरी साज़िश के तहत की गई है।
हरियाणा (Haryana) में इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) रविवार शाम को फॉर्च्यूनर गाड़ी से बहादुरगढ़ की तरफ जा रहे थे तभी अचानक बदमाशों ने उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान इनेलो (INLD) प्रमुख नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की जान चली गई। गाड़ी में मौजूद बाकि लोग भी घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। नफे सिंह राठी की हत्या पर हरियाणा की सियासत भी गरमा गई है आरोपियों का पता लगाने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर बदमाशों ने बरसाई गोलिया, मौत
क्या बोले जितेंद्र राठी
इस मामले में जब पूर्व विधायक नफे राठी (Nafe Singh Rathee) के छोटे बेटे जितेंद्र राठी से सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। जितेंद्र राठी ने अपने पिता की हत्या का शक शहर के बड़े नेताओं पर लगाया है। उन्होंने इस मामले में किसी गैंग के जुड़े होने से साफ इंकार किया है। जितेंद्र राठी (Jitendra Rathi) ने कहा, कि मेरे पिता जी हमेशा पीड़ित लोगों की आवाज उठाते रहते थे और उन्हें जान का खतरा था, हमें पहले से शक था, जितेंद्र बोले पिताजी 10 से ज्यादा बार सीएम (CM) से मिले थे और सुरक्षा की मांग करते रहे थे लेकिन सरकार ने उनकी सुरक्षा नहीं की और मेरे पिता जी को मरने के लिए छोड़ दिया।
नहीं बनता देखना चाहते थे विधायक
जितेंद्र राठी (Jitendra Rathi) ने कहा कि मेरे पिता जी की मौत के वही लोग जिम्मेदार है जिन लोगों के खिलाफ मेरे पिता जी आवाज उठाते रहते थे और जल्द ही सबके नाम सामने आएंगे। राठी ने साफ़ कहा कि बहादुरगढ़ का एक बड़ा आदमी मेरे पिता जी को विधायक बनते नहीं देखना चाहता था।
उन्हें डर था कि नफे सिंह यहां से विधायक बनेगा और वह शहर में हमारे द्वारा मचाई गई लूट को बेनकाब कर देगा। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस पुरे हत्याकांड में गहनता से जांच करने की मांग की गई है ताकि जल्द ही आरोपितों को बेनकाब किया जा सकें।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/