ODI Cricket World Cup 2023 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हरा दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रनों की बरसात हुई। एक ही मैच में कई सारे रिकॉर्ड टूट गए। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 100 रन, रसी वान डर डुसेन ने 108 रन और एडेन मार्करम ने 106 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर सिमट गई। कुसल मेंडिस ने 76 रन, चरिथ असलंका ने 79 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 68 रन की पापरी खेली।
एक मैच में बने कई रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप के चौथे ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 428 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 2015 विश्व कप में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 417 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में तीसरी बार 400+ का स्कोर बनाया। यह टीम ऐसा करने वाली पहली टीम है। दूसरे नंबर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं, जिन्होंने एक-एक बार ऐसा किया है। बता देंकि वनडे क्रिकेट में यह आठवीं बार था जब दक्षिण अफ्रीका ने 400 से ज्यादा का स्कोर किया। भारत इस लिस्ट में छह बार के साथ दूसरे और इंग्लैंड पांच बार के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 428 का स्कोर वनडे में दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 439 रन बनाए थे। वहीं, प्रोटियास ने दो बार 438 का आंकड़ा छुआ है।
मैच के ये रहे टर्निंग प्वाइंट
मैच के पहले टर्निंग प्वाअंट की बात करें तो वह मार्करम की विस्फोटक सेंचुरी रही। चौथे नंबर पर खेलने उतरे ऐडन मार्करम ने 54 बॉल पर 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी ने टीम का स्कोर 380 के पार पहुंचा दिया। वे 214 के टीम स्कोर पर डी कॉक के आउट होने के बाद खेलने उतरे। जब मार्करम आउट हुए, तब अफ्रीकी टीम का स्कोर 383/5 रन था।
दूसरे टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो वह श्रीलंकाई टीम की शुरुआत रही। पहाड़ जैसे स्कोर के सामने श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेंडिंस ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।
तीसरे टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो वह असलंका का विकेट रहा। कप्तान दसुन शनाका और चरिथ असलंका के साथ छठे विकेट के लिए 72 बॉल पर 82 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने श्रीलंका के लिए वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन असलंका एनागिडी का शिकार बन गए, हालांकि असलंका से पहले टीम ने छठ विकेट गंवा दिए थे। एनागिडी ने असलंका को पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई फैंस की बची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।