Raids against Azam : सपा नेता आजम खान के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी को लेकर पार्टी नाखुश है। उनका कहना है, कि आजम खान पर लगाए गए सारे आरोप मनगंढ़त और फ़र्ज़ी है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) इस समय आयकर विभाग (Income Tax) की निगरानी में है। आजम खान के घर आयकर विभाग के अधिकारियों और एसबीसी के जवानों ने डेरा डाल रखा है। आजम खान के घर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंच गए थे। आज़म खान के साथ आयकर विभाग की इस तरह की कार्यवाही को लेकर सपा सवाल उठा रही है। पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष असीम राजा का कहना है, कि आयकर विभाग द्वारा यह छापेमारी आज़म को बदनाम करने के लिए की जा रही है।
क्या बोले
आज़म खान के साथ आयकर की कार्यवाही को लेकर सपा के असीम राजा ने मीडिया के सामने दिए अपने बयानों में कहा, कि तीन दिन से रामपुर ने जो हो रहा है वह बेहद आपत्तिजनक है उन्होंने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार रणनीति बना कर मोहमम्द आज़म खान को बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने आज़म पर लगाए गए टैक्स चोरी और जवाहरात बरादमदगी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
रिपोर्ट नहीं की गई सार्वजानिक
असीम राजा ने कहा, कि अभी तक आयकर विभाग एजेंसी की तरफ से किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट सार्वजानिक नहीं की गई है लेकिन फिर भी उनकी छवि ख़राब करने के लिए मनगढंत आंकड़े और झूठे दावे पेश किए जा रहे है। कार्यवाही पूरी होने के बाद विभाग जो भी नोटिस देगा , उसके बाद जवाब दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने बताया कि छापेमारी के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।
अखिलेश की चुप्पी पर बोले रजवी
इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि इस समय आज़म खान अपने मुश्किल दौर से गुज़र रहे है लेकिन हैरानी वाली बात है, कि अबतक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से इसे लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।