हरियाणा में चारों ओर विधानसभा चुनावों का माहौल बना हुआ है ऐसे में देश रोजाना मल्टीमीडिया द्वारा पलवल में राजनीतिक सन्दर्भ में कल आज और कल विषय पर चुनावी चर्चा रखी गई। इस कार्यक्रम का विषय आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा रही। शिखर सम्मलेन सुबह 11 बजे शुरू किया गया। जिसमें पलवल, हथीन, होडल और पृथला से विधायक, पूर्व विधायक, आमजन और विपक्षी नेताओं सहित देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसान सगंठन के प्रतिष्ठित वक्ता मौजूद रहे। इस बीच पलवल के मौजूदा राजनीतिक समीकरण और पूर्व में विधायकों द्वारा किए गए कामों पर चर्चा और सवाल किए गए। इस खास कार्येक्रम की शुरुआत देश रोजाना के अबतक के सफर से जुड़ी कुछ यादों की साथ डॉक्युमेंटरी के रूप में की गई। जिसके बाद मंच से चुनावी चर्चा को शुरू करते हुए एक के बाद एक वक्ता को आमंत्रित किया गया। सबसे पहले इस कड़ी में जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र सोरौत से चुनावी चर्चा की गई जोकि जेजेपी से राष्ट्रीय सचिव के तोर पर राजनीती में सक्रीय है।
राजनीतिक चर्चा के बीच सोरौत जी से सभागार में उपस्थित विपक्षी नेताओं और श्रोताओं ने सवाल-जवाब भी किए। इस बीच जेजेपी द्वारा बीजेपी से गठबंधन टूटने और किसान आंदोलन का मुद्दा भी उठा। सुरेंद्र सोरौत ने कहा कि बीजेपी के साथ साढ़े चार साल तक मिलकर पार्टी ने कई अच्छे काम किए लेकिन अलग विचारधारओं के चलते पार्टी अलग हो गई सोरौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी दुष्यंत चौटाला की एक ही मांग थी कि सभी बुजर्गों की पेंशन 5100 रुपए की जाए लेकिन सरकार ने उनकी मांग मानने से तब भी इंकार कर दिया था। किसान आंदोलन के मुद्दे पर जेजेपी ने किसानों के लिए क्या किया।
इस पर उन्होंने कहा की उस दौरान सब कुछ बीजेपी के हाथ में था बीजेपी की सरकार थी कानून बनाना या हटाना सब उनके हाथ में था। सोरौत ने कहा की ताऊ देवीलाल और दुष्यंत चौटाला की सोच एक जैसी है। इसके बाद चुनावी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पृथला से रघुवीर सिंह तेवतिया,जोकि कांग्रेस नेता और पृथला के पूर्व विधायक रहे चुके है उनसे पृथला की राजनीती और कांग्रेस की विचारधारा को लेकर चर्चा की गई उन्होंने कहा की आज भी हरियाणा में केवल कांग्रेस के समय का ही विकास बोल रहा है और अगर जनता दोबारा प्यार और समर्थन देगी तो कांग्रेस की सरकार आने पर पृथला को सबडिविजन बनाएंगे यही नहीं जितने भी युवा बेरोजगार है उन्हें रोजगार देंगे। इस विशेष चुनावी कार्यक्रम की चर्चा में वक्ताओं के रूप में मंच पर होडल से हरेंद्र रामरतन, बीजेपी नेता होडल विधानसभा क्षेत्र, डॉक्टर हरित बैंसला, एएसपी नेता विधानसभा क्षेत्र, पलवल, कौशल ततारपुर, पृथला विधानसभा प्रदेश (युवा) उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, हथीन विधायक प्रवीण डागर, राजीव कत्याल, पलवल विधानसभा जिला उपाध्यक्ष बीजेपी से मौजूद रहे। देश रोजाना द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेहद ही सफल रहा और इस बीच तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/