दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधू (sports badminton:)जापान के कुमामोतो मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं, जिससे भारत की चुनौती बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू इस टूर्नामेंट में आखिरी भारतीय खिलाड़ी थीं। इससे पहले लक्ष्य सेन और महिला युगल जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी हारकर बाहर हो चुकी थीं।
सिंधू (sports badminton:)ने पहला गेम जीतने के बाद लय खो दी और कनाडा की मिचेले ली ने उन्हें 17-21, 21-16, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला करीब सवा घंटे तक चला। पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही, जिसमें सिंधू ने 11-8 की बढ़त बनाई और अंत में गेम जीत लिया।दूसरे गेम में मिचेले ली ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 8-3 की बढ़त बना ली। हालांकि, सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 16-16 कर लिया, लेकिन ली ने फिर लगातार पांच अंक बनाकर गेम जीत लिया। निर्णायक गेम में एक समय स्कोर 17-17 से बराबरी पर था, लेकिन ली ने चार अंक लेकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सिंधू की कुछ गलतियों ने ली के लिए जीत आसान बना दी। अब ली का सामना दक्षिण कोरिया की यू जिन सिम से होगा।