गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है इस साल हर बार के मुकाबले लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे है। ऐसे में लड़के हो या लड़कियां गर्मी के मौसम में धूल-मिट्टी से बालों में पोषण ख़त्म होने लगता है साथ ही लगातार आने वाला पसीना बालों की जड़ो पर असर डालता है जिससे बालों में खुजली होने लगती है और बार-बार खुजाने से इनकी जड़े कमजोर होने लगती है बाल टूटने लगते है। ऐसे में जरुरी है कि इनका बेहद ध्यान रखा जाएं –
अपने बालों से हर किसी को प्यार होता है सभी चाहते है कि उनके बाल सुन्दर और घने बने रहे लेकिन आजकल लोगो के बीच बालों की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है इससे बचने के लिए आप चाहे कितने ही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लें लेकिन गर्मी की वजह से आने वाले पसीने से आप इन्हें नहीं बचा सकते है अक्सर देखा जाता है कि जब भी आप बाहर बालों को खोलकर जाते है तो बाल काफी बेजान नज़र आते है साथ ही धूप और गर्मी के कारण इनमें चिपचिपापन और बार-बार खुजली होने लगती है इससे बालों की जड़ो पर असर पड़ता है और बाल रूखे और डल नज़र आते है गर्मी के मौसम में अपने बालों को ख़राब होने से बचाने के लिए आप क्या कर सकते है आइए जानते है –
1 – बालों की सफाई – गर्मी में आने वाले पसीने से अपने बालों को बचाने के लिए आपको इनकी सफाई का बेहद ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करिए कि हफ्ते में 3 बार अपने बालों को शैम्पू से अच्छे से धोए ऐसा करने से आपके बालो की जड़ों में पसीने के कारण गन्दगी नहीं जमेगी।
2 – ऑयलिंग – बालों को हेल्थी बनाने के लिए इनमें तेल मालिश करना बहुत जरुरी है। गर्मी के मौसम में बालों की जड़ो के अंदर तक नमी पहुंचाने के लिए तेल लगाना जरूरी हो जाता है।
3 – एलोवेरा जेल में गुलाब जल – अगर आप बाहर स्पा नहीं जा सकते तो घर में ही अपने बालो की अच्छी तरह से केयर कर सकते है गर्मियों के दिनों में रात में सोने से पहले बालों पर एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलकर लगाना चाहिए। ऐसा करने से बालो को पोषण मिलता है। इसके अलावा आप आप हफ्ते में 1 बार बालों पर दही या अंडा भी लगा सकते है इससे बालो का रूखापन दूर हो जाता है।