Sukhdev Singh Gogamedi Murder : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोगामेड़ी पर गोली चलाने वाले दोनों हमलावरों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपियों की पहचान नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के रूप में हुई है। नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। रोहित राठौड़ मकराना का रहने वाला है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
मंगलवार को हुई थी Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या
मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगामेड़ी को गोली श्यामनगर इलाके में उनके घर में घुसकर मारी गई थी। गोली लगने के बाद गोगामेड़ी को जयपुर के एक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
रात भर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़
गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद जयपुर के अस्पताल के बाहर रात भर समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। बता दें, इसी अस्पताल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शव को रखा गया है। उनके रिश्तेदार और करणी सेना के अलग-अलग जगह से आए हुए लोग रात भर अस्पताल के बाहर डटे रहे।
रोहित गोदारा ने ली हमले की जिम्मेदारी
राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने नाम से बने एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। साथ ही कई बड़े दावे भी किए हैं। गोदारा ने आरोप लगाया है कि सुखदेव गोगामेड़ी उसके दुश्मनों के साथ मिलकर उनका सहयोग और उनको मजबूत करने का काम करता था। इसके अलावा रोहित गोदारा ने अपने दुश्मनों को चेतावनी भी दी है।
गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) द्वारा इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। पंजाब पुलिस से इस तरह की सूचना राजस्थान पुलिस को मिली है।
राजस्थान बंद का आह्वान
गोगामेड़ी समेत दो लोगों की हत्या के बाद से आज राजस्थान में तनाव का माहौल है। प्रदेश भर में सर्व समाज समेत अन्य कई समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। इस आह्वान का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में स्कूल कॉलेज बंद होने की सूचनाएं आ रही हैं।
पुलिस ने की शांति की अपील
स्कूली छात्रों के परिजनों को बंद का मैसेज देर रात से ही भेजा जा रहा है, यहां तक की कई स्कूलों में शिक्षकों तक को नहीं बुलाया गया है। इस बीच डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज प्रदेश भर में जनता से शांति की अपील की है। साथ ही प्रदेश भर में पुलिस की तमाम एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। पूरे प्रदेश भर में 80 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी आज सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच देर रात दो आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी मिल रही है।