जी हाँ दोस्तों सही सुन अपने मशहूर सुपर हीरो मूवी का हिन्दी वर्ज़न एक नए अंदाज में अब आपको देखने को मिलेगा । दरअसल जिस मूवी का सभी को बेसब्री से इंतजार था वो फिल्म अब रिलीज होने वाली है । जेम्स गन की सुपरमैन रीबूट के टीज़र ने रिलीज होते ही मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचा दिया है । लोग इसके टीज़र से ही इतने प्रभावित हैं की वो अब इस फिल्म को देखने के लिए अपनी जिज्ञासा को कई गुना बढ़ चुका है । देखिए दोस्तों मैं आपको बात दूँ की इस फिल्म को देखने के लिए लोग अभी से इंतजार कारण शुरू कर चुके है और अब टीज़र के बाद तो और भी ज्यादा ईछुक दिख रहें हैं ।
जानकारी के लिए बात दें इस ट्रेलर-टीजर ने रिलीज के केवल 15 घंटों में यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं इस ट्रेलर-टीजर में डेविड कोरेनस्वेट, सुपरहीरो के रोल में नजर आ रहे हैं साथ ही फैंस को सुपरडॉग क्रिप्टो के साथ डीसी कॉमिक्स के नए रोल भी देखने को मिलने वाले हैं। इस ट्रैलर के हिन्दी वर्ज़न को वॉर्नर बरोस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं यदि आप इस मूवी को अनलाइन देखना चाहते फ्री में तब भी आप एक न्यू मूवी के ग्रुप से जूदह कर देख सकते हैं जिसका लिंक आपको ट्रैलर क नीचे मिल जाएगा।
Superman Teaser in Hindi
Watch now Superman Hindi teaser
बर्फीले पहाड़ों में अचानक से गिरना और फिर सीधा एक साधारण कॉर्पोरेट लाइफ दिखाना दर्शकों को काफी अच्छा लगा उसके बाद वफादार जानवर एक प्यार डॉग जिसका नाम क्रीपटों है वो सूपर्मैन को बचाता है । फिर आम जनता का विरोध कही न कही एक सस्पेन्स क्रीऐट कर रहा है । उसके बाद बड़ी बड़ी तबाही होना उसके बीच हल्का रोमांस । ये सभी बातें एक बी फिल्म का संकेत दे रही है ।
https://t.me/newmovieindia247 click here to join movie group
कब होगी रिलीज सूपर्मैन ?
बात दें, जानकारी के मुताबिक ये फिल्म सिनेमा घरों में 11 जुलाई को रिलीज होगी इसी के साथ ही ये भी बात दें की ये फिल्म टीज़र के मुताबिक इंग्लिश हिन्दी तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज होगी । यदि आप भी फ्री में देखना चाहते हैं ये फिलम तो ग्रुप से जुड़ सकते हैं । जिसका लिंक अपर दिया गया है ।