World Cup 2023 में टीम इंडिया की हार के बाद पुरे देश में उदासी का माहौल छा गया था लेकिन अब टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में टी20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान मिल गया है।
India vs Australia T20 Series 2023 Playing 11: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद आज फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आने वाले है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम (Vizag) में खेला जाएगा। सबसे खास बात है कि इसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है ऐसे में जब वो मैदान में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके दिल और दिमाग में वर्ल्ड कप में मिली हार के पल जरूर चलते रहेंगे। इस बीच मैच में एक अलग जोश देखने को मिल सकता है।
भले ही, वर्ल्ड कप में मिली हार भुलाई नहीं जाएगी लेकिन अगर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज जीत लेती है और कंगारुओं को हरा देती है तो क्रिकेट फैन्स को थोड़ी ख़ुशी जरूर होगी।
क्यों मिली सूर्या को कप्तानी
सूर्या 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एवरेज 46.02 और 172.70 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1841 रन बना चुके हैं यही वजह है कि उनको टी20 टीम की कप्तानी देने के काबिल समझा है हालांकि अगर सूर्या के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो एक समय पर वह थोड़ा खराब रहा है लेकिन चाहे कुछ भी हो तमाम क्रिकेट विश्लेषकों इस बात को बहुत अच्छे से जानते है कि अगर सूर्या अपने प्रचंड फॉर्म में आ आ गए तो फिर कोई भी उनका कुछ नहीं बिगड़ पाएगा।
इस साल खूब खेले भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस साल एक-दूसरे के खिलाफ फरवरी और मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। IPL के बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक-दूसरे से खेले वहीं वनडे वर्ल्ड कप से सिर्फ दो सप्ताह पहले सितंबर में भारत में तीन मैचों की दूसरी वनडे सीरीज खेली। इसके अलावा दोनों टीमों ने पिछले साल सितंबर में भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली थी और अब फिर एक साथ नज़र आएंगे।