कविता, देश रोजाना
फरीदाबाद। सेक्टर-12 हुड्डा कंवेंशन सेंटर में शुक्रवार से शुरू हुए जिला स्तरीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेने की जाना एक स्कूली बच्चें को भारी पड़ गया। महोत्सव के दौरान अनेक बच्चे नृत्य कर रहे थे। तभी वहां खड़ा एक बच्चा फूल तोड़ कर नाच रहे बच्चों पर बरसाने लगा। तभी उसके स्कूल के दो अध्यापकों ने वहां पहुंच कर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे हताश और खुद अपमानित महसूस कर बच्चा एक तरफ जाकर रोने लगा। देश रोजाना ने इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
सरकारी व निजी स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुति देने के लिए सेक्टर-12 स्थित हुड्डा कंवैंशन सेंटर में पहुंचे हुए थे। हजारों बच्चे वहां बीन पर और नगाड़ों की धून पर अपनी मस्ती में मस्त थे, वहीं कुछ स्कूली बच्चे उन बच्चों के ऊपर वहां फूलों की माला से फूल तोड़कर फूल बरसा रहे थे। इनमें गौंछी के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला एक बच्चा भी शामिल था। यहां नजारा देख गौंछी स्कूल के दो अध्यापक वहां आए और उन्होंने इस बच्चे की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस अन्य लोगों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वह गिर नहीं गया। इस घटना के बाद बच्चा एक तरफ जाकर बुरी तरह रोने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए देश रोजाना ने जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया बातचीत की तो उन्होंने जांच के बाद अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।