देश रोज़ाना: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर बड़ा इतिहास रच दिखाया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे को शानदार तरीके से खेलकर वर्ल्ड कप की दुनिया में पहले नंबर पर अपना स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार मैच खेलकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
भारत एक साथ टॉप रैंकिंग में पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। 2014 में साउथ अफ्रीका ने यह मुकाम हासिल किया था। लेकिन, अब भारत ने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम टेस्ट और T20 में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने के बाद भारत टॉप रैंकिंग में आ गया है। 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर टॉप पोजिशन पाकिस्तान के पास है। यदि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 2 -1 से हारा देती तो 116 अंक के टीम इंडिया वनडे में नंबर वन पर आ जाएगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम का ऐलान करते हुए कहा था कि हमारा उद्देश्य वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को मौके देने पर है, क्योंकि पिछले एक-डेढ़ साल से टीम चोटों के दौर से गुजर रही है। वर्ल्ड कप में हमें करीब 10 से 11 मैच खेलने हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर नए चेहरे को बिना मैच प्रैक्टिस के सीधे वर्ल्ड कप में नहीं उतार सकते हैं।
टीम इंडिया ने एक बेहतर रणनीति बनाकर मैदान में उतरी और बांग्लादेश के खिलाफ 5 बदलाव किए। जिसके बाद टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड नंबर-1 बनने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने इस पर ध्यान नहीं दिया। फाइनल और बेंच स्ट्रेंथ आजमाने की रणनीति पर फोकस किया। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरता तो जीतने के ज्यादा मौके रहते।