Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबटर चिकन और दाल मखनी पर लड़ाई HC की चौखट तक आई,...

बटर चिकन और दाल मखनी पर लड़ाई HC की चौखट तक आई, जानिए क्या है पूरा मामला

Google News
Google News

- Advertisement -

आपने कई तरह के लड़ाई-झगड़ों के केस और मुकदमें सुने होंगे लेकिन इस बार देश के सबसे मशहूर खाने के व्यंजनों में शामिल बटर चिकन और दाल मखनी को लेकर कानूनी बहस छिड़ी हुई है। मामला इतना आगे बढ़ गया है कि हाईकोर्ट (HC) तक पहुंच गया है। सुनकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर ऐसा भी क्या हो गया तो चलिए जानते है।

दरअसल, प्रसिद्ध व्यंजनों की यह कानूनी लड़ाई दिल्ली के दरियागंज रेस्तरां और मोती महल रेस्तरां के बीच चल रही है बहस का कारण एक सवाल है जो है कि आखिर बटर चिकन और दाल मखनी का आविष्कार किसने किया? इस सवाल के जवाब को लेकर दो प्रसिद्ध रेस्तरां के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों ही इन भारतीय व्यंजनों पर अपना-अपना दावा ठोक रहे है। रेस्तरां मोती महल ने प्रसिद्ध रेस्तरां दरियागंज पर इन दो प्रसिद्ध व्यंजनों का श्रेय लेने के लिए मुकदमा ठोक दिया है और मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

कोर्ट से की ये मांग

मोती महल के मालिकों ने हाई कोर्ट में मांग की है कि दरियागंज रेस्तरां के मालिकों को यह दावा करने से रोका जाएं कि उनके पूर्ववर्ती स्वर्गीय कुंदन लाल जग्गी इन दो व्यंजनों के आविष्कारक थे जिन्हें विश्वभर में पसंद किया जाता है। इसी के साथ दरियागंज रेस्तरां को इसकी वेबसाइट www.daryaganj.com और फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और ट्विटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइटों तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से  ‘बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कारक’ वाली टैगलाइन का उपयोग करने से रोका जाएं।

वहीं दूसरी तरफ मोती महल के मालिकों ने दावा किया है कि उनके रेस्तरां के संस्थापक स्वर्गीय गुजराल ने पहला तंदूरी चिकन बनाया और बाद में बटर चिकन और दाल मखनी बनाया और विभाजन के बाद इसे भारत लाए। मोती महल अपनी तरफ से बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कार को लेकर कई तरह के दावे कर चुका है और दोनों व्यंजनो को बनाने के नुस्खे बता रहा है। लेकिन फिलहाल, दोनों के बीच इस बात को लेकर कानूनी जंग छिड़ गई।

जल्द होगी अगली सुनवाई

अब इस मामले में आगे की सुनवाई 29 मई को की जाएगी। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने हाल ही में दरियागंज रेस्तरां के मालिकों को एक समन जारी किया था। इस समन में रेस्तरां मालिकों से हलफनामे के साथ एक लिखित बयान दाखिल करने को कहा है। हालांकि यह विवाद आज का नहीं है बल्कि बीते कई वर्षों से दोनों रेस्तरां दावा करते आ रहे है,कि उन्होंने बटर चिकन और दाल मखनी का आविष्कार किया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्राप्त किया बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन ड्यूल एजुकेशन मॉडल अवार्ड इंडस्ट्री और क्लास रूम को जोड़ने पर मिली एसवीएसयू...

court pollution:उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर सवाल उठाए

उच्चतम न्यायालय(court pollution:) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ट्रकों के प्रवेश पर सवाल उठाए।...

modi security :पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, न्यायालय ने गवाहों के बयान संबंधी याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को(modi security :) पंजाब सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

Recent Comments