अच्छे रेस्टोरेंट में सभी लोगो को खाने का शौक होता है जिसके लिए वे लोग मेहंगे से मेहंगे अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में जाते है। ताकि वे लोग वहा जा कर लजीज खाने का स्वाद ले सके। जब भी कोई रेस्टोरेंट में जाता होगा तो उसकी नजर वहां की साफ़ सफाई पर तो जरूर पड़ती होगी। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी कमी लगती है तो वो तुरंत वेटर को बुलाता है और उसको शिकायत करता है। लेकिन अब आप यह सोचिए कि आप अपने किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए और जैसे ही वहां पर आप खाना खाने के लिए टेबल पर बैठे तो अपने मारा हुआ चूहा देखा। तब आपका क्या होगा और आप क्या सोचेंगे। सीधी सी बात है इसको देखने के बाद आपका मन बहुत ख़राब हो जायेगा।
ऐसा ही हाल ही में हुआ एक महिला के साथ फेमस फर्नीचर रिटेलर के फूड कोर्ट में जहां पर वो बैठ कर स्नैक्स खा रही थी और उसके स्वाद का मजा ले रही थी। इसी दौरान एक मरा हुआ चूहा उसके टेबल पर आ गिरा। महिला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर उस घटना की दो तस्वीरें शेयर करते हुए अपना अनुभव लिखा। उसने लिखा कि ”अंदाजा लगाएं कि आइकिया (IKEA) के फूड कोर्ट में हमारे खाने की मेज पर क्या गिरा? हम खा रहे थे और छत से एक मरा चूहा हमारी टेबल पर आ गिरा। यह बेहद चौंकाने वाला पल था। ”
यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न केवल यूज़र्स बल्कि IKEA इंडिया का भी ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर कर रही है। जिसके बाद महिला से इस कंपनी ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी है। साथ ही अपने ऑफिसियल ट्वीटर पेज पर महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि ”इकिया नागासांड्रा में हुई इस अप्रिय घटना के लिए हमें खेद है और इसके लिए हम आपसे माफी मांगते हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। फूड सेफ्टी और हाइजीन हमारी टॉप प्रायोरिटी है। हम अपने कस्टमर को सबसे अच्छा अनुभव देने की कोशिश करते हैं।”
लोगो का गुस्सा इस पोस्ट को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में दिखा। लोग जमकर रेस्टोरेंट वालो को इस मामले में सुना रहे है। ऐसी घटना आगे ना हो इसके लिए लोगो ने उचित कार्यवाही की मांग भी की है। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान! ये मैंने क्या देख लिया? इसे देखने के बाद मेरा मन खराब हो गया। दूसरे ने कहा- छी मुझे तो घिन्न आ रही है। मैं कभी बाहर का खाना नहीं खाउंगा अब।