Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहरियाणा के इन तीन जिलों में 200 बिस्तरीय होंगे नागरिक अस्पताल

हरियाणा के इन तीन जिलों में 200 बिस्तरीय होंगे नागरिक अस्पताल

Google News
Google News

- Advertisement -

लंबे इंतज़ार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा के तीन जिले पलवल, चरखी दादरी और रोहतक के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर दिया है। जल्द ही यहां के अस्पतालों में बेड संख्या 100 से बढ़ाकर 200 कर दी जाएगी और इसके लिए विभाग 285 पद नियमित आधार पर और ग्रुप ‘घ’ के 300 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। श्रेणी ‘घ’ के पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत ही भरा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से पलवल के नागरिक अस्पताल में अच्छे इलाज और बेहतर सुविधा की आस लेकर आने वाले मरीज़ों को भी लाभ मिलेगा।

चरखी दादरी और रोहतक के अस्पताल शामिल

दादरी के जिला बनने से पहले यहां 50 बेड का उपमंडल स्तर का अस्पताल था। साल 2017 में दादरी के जिला बनने के बाद नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर यहां 100 बेड की व्यवस्था की गई थी और अब सात साल बाद सरकार के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल को अपग्रेड करते हुए यहां 100 बेड और बढ़ा दिए है। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और बेड की कमी संबंधी समस्या भी नहीं रहेगी। दादरी नागरिक अस्पताल में दैनिक ओपीडी करीब 1300 रहती है। हालांकि यहां फिलहाल अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। 100 बेड की व्यवस्था के लिए नागरिक अस्पताल परिसर में तीसरा भवन बनेगा। इसके लिए जल्द ही विभाग साइट प्लान तैयार कर मुख्यालय भेज देगा। इसके अलावा इसमें रोहतक के अस्पताल भी शामिल है जिनमे 100 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल में 200 बिस्तर की व्यवस्था की जाएगी।

मरीज़ों को मिलेगा फायदा

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाए गए इस कदम से अस्पतालों में आने वाले मरीज़ों को बेहद फायदा मिलेगा। अक्सर बेड की संख्या कम और मरीजों की ज्यादा होने की वजह से लोगों को जमीन पर लेटे और इंतज़ार करते देखा होगा लेकिन अब 200 बिस्तर के अटके प्रस्ताव पर सरकारी मुहर लग गई। अब नागरिक अस्पताल में मरीजों को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए तमाम नियुक्तियों की जाएगी।

अस्पतालों के लिए स्वीकृत पदों की सूची

प्रधान चिकित्सा अधिकारी : 3
-वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी : 6
-चिकित्सा अधिकारी : 39
-दंत चिकित्सक : 3
-एसिसटेंट मैटरन : 3
-नर्सिंग सिस्टर : 15
-स्टाफ नर्स : 156
-फार्मासिस्ट :6
-लैब टेक्नीशियन : 12
-डेंटल असिस्टेंट कम मैकेनिक्स : 3
-रेडियोग्राफर्स :3
-ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट : 15
-प्लास्टर टेक्नीशियन :3
-डाइटिशियन : 3
-अकाउंटेंट असिस्टेंट : 3
-क्लर्क कम डाटा इंट्री ऑपरेटर :6
-केयर टेकर : 3
-सीनियर स्टेनो ग्राफर : 3


काफी समय से हॉस्पिटल के लिए 200 बेड करने का प्रस्ताव चल रहा था, जिसे अब वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इसके बाद हॉस्पिटल में नए स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी। हम प्रतिदिन लोगों को 150 बेड की सुविधा मुहैया करवा कर रहे है और अब 200 बेड के हिसाब से स्टाफ बढ़ने से लोगों को पहले से बेहतर सर्विस मिलेगी। फिलहाल, पलवल नागरिक अस्पताल में 100 बेड से हिसाब से 264 पद है और 200 बेड आने के बाद यहां 240 रिक्त भर्तियां की जाएगी।

-डॉ अजय माम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पलवल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bihar business connect 2024: निवेशकों के लिए एक नया अवसर, 19 दिसंबर से आगाज

बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। 19 और 20 दिसंबर को पटना में...

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व दो बच्चे घायल

प्रवीण सैनी, देश रोजाना  होडल नूह सड़क मार्ग पर एक वैगन आर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी व उनके दोनों बच्चे घायल...

BMW India:बीएमडब्ल्यू इंडिया जनवरी 2025 से बढ़ाएगी कारों की कीमतें

जर्मनी की लक्जरी (BMW India:) निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय इकाई, बीएमडब्ल्यू इंडिया, अपने सभी मॉडलों की कीमतों में अगले साल जनवरी से तीन...

Recent Comments