Thursday, February 6, 2025
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTये है HP के Best Laptops, देते है बेहतरीन परफॉरमेंस

ये है HP के Best Laptops, देते है बेहतरीन परफॉरमेंस

Google News
Google News

- Advertisement -

हर व्यक्ति अपने काम के लिए एक ऐसे लैपटॉप को पसंद करता है जो हर तरह से बेस्ट हो और काम के दौरान परेशानी पैदा न करें। जब भी लैपटॉप की बात आती है लोग HP के नाम पर विश्वास जताते है। तो चलिए जानते है भारत में उपलब्ध कुछ बेस्ट लैपटॉप्स के बारें में –

आज के समय में स्मार्टफोन की जिस तरह जरूरत है उतनी ही जरूरत आपको अपने पर्सनल और प्रोफेशनल काम करने के लिए Laptop की है। ऑफिस का कोई काम करना हो, गेम खेलना हो या फिर कोई वेब सीरीज बिंज करनी हो, हर चीज में लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। अगर इन दिनों आप अपने पुराने लैपटॉप को रिप्लेस करने के बारें में सोच रहे है या नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे है। तो यह लेख आपके लिए है।

HP लैपटॉप्स है BEST

जब भी Best laptop की बात आती है तो HP लैपटॉप्स का नाम सबसे ऊपर आता है। क्योंकि यह Efficient होने के साथ long-lasting भी है। इसमें यूजर की जरूरत के हिसाब से कई ऑप्शन्स भी दिए जाते है जिस वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते है।

क्या होते है Functions

इन दमदार लैपटॉप्स में Intel और AMD Processor दिए जाते है। साथ ही Adjustable stand, Fingerprint readers, webcam, Quick charges , Built-in 4G, Gaming hub , HD display आदि शामिल हैं। जोकि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देते है।

चलिए HP के Latest Laptop Models और डील्स के बारें में जान लेते है । जो आपके बजट में भी आएंगे और आपके काम के हिसाब से शानदार भी होंगे।

1 – HP Laptop 14s

कम कीमत में आने वाला यह लैपटॉप बहुत काम का है। Office work हो या Personal work यह सब काम आसानी से कर सकता है। इसका डिस्प्ले भी बेहद बेहतरीन और लाइटवेट है और इस लैपटॉप के फीचर्स, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी दमदार है। इसमें Realtek WiFi और Bluetooth 4.2 Connectivity दी गई है। इसकी battery quick charging से लैस है इसमें प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर के साथ ही अच्छे Hardware Features भी दिए गए हैं।

2 – HP Pavilion x360

HP Pavilion X360 एक High-end laptop है जो Powerful processor के साथ आता है। यह लैपटॉप 2-इन-1 Convertible laptop है जिसे आप टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कहीं भी लाना और ले जाना बेहद आसान है क्योंकि यह काफी Portable है। यह साइज में छोटा और लाइटवेट भी है। इसमें 35.56 cm (14″ FHD) Display दिया गया है। अगर आप मल्टीमीडिया कंटेट का काम करते है तो यह आपके लिए बेस्ट है।

3 – HP Pavilion 14

HP लैपटॉप की दुनिया में Pavilion 14 का नाम सबसे ऊपर आता है। 1.41 किलोग्राम वाला यह लैपटॉप कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है। इसमें FHS IPS Display दिया जाता है। इस एचपी लैपटॉप का डिस्प्ले काफी अच्छा होता है जो लोगों को अट्रैक्ट करता है इसमें Color-Raising Capability होती है। इसका Touchpad 14% बड़ा है जोकि Multi-Touch Capability के साथ आता है। इसमें Bang & Olufsen का सपोर्ट भी मिलता है। इसके Dual hd speakers और HP audio boost कमाल का एक्सपीरियंस देते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

3,29,500/-रु के फ्रॉड के मामले में दुसरे आरोपी को साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल की टीम ने किया नूंहु से किया गिरफ्तार

घर को किराए पर देने के ऑनलाइन विज्ञापन/पंजीकरण करने उपरांत 3,29,500/-रु के फ्रॉड के मामले में दुसरे आरोपी को साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल की...

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ...

ट्रंप 18 लाख फलस्तीनियों को बनाना चाहते हैं दर-दर का भिखारी

संजय मग्गूग्रीनलैंड, पनामा नहर और कनाडा के बाद अब अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गजा पर नियंत्रण की इच्छा जाहिर कर दी है। वह...

Recent Comments