इग्नू में आने वाले साल यानी जनवरी-2024 सत्र से चार नए मास्टर प्रोग्राम शुरु होने जा रहे हैं। जिनमें कोई भी आयु वर्ग आवेदन कर सकता है तो चलिए जानते है कि वह कौन – से नए प्रोग्राम है।
ऐसे लोग जो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से मास्टर करने का प्लान बना रहे है वह अगर थोड़ा सा इंतज़ार करलें तो उन्हें फ़ायदा हो सकता है। दरअसल, इग्नू युवाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत मास्टर में चार नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है।
आने वाले वर्ष जनवरी 2024 सत्र से MSc Biochemistry, MSC Analytical chemistry, MSc Zoology और MSc Chemistry प्रोग्राम शुरू होंगे। यह प्रोग्राम Open एंड Distance Learning Mode से चलाए जाएंगे। इन प्रोग्राम में पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से कराई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन चारों प्रोग्राम में से किसी में भी दाखिला ले सकते हैं। इन चारों कोर्स में दाखिले के लिए दिसंबर 2024 में ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।
इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल के बाद प्रोग्राम कमेटी ने भी इन चारों मास्टर प्रोग्राम को जनवरी 2024 सत्र से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए दिसंबर के पहले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी जाएगी जिससे उम्मीदवार इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड होने के बाद भर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अपना पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।
इन चार कोर्स को शुरू करने का मतलब छात्रों को सेल्फ लर्निंग के साथ IGNOU के ई-ज्ञानकोश चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देना है और वर्तमान समय में इंडस्ट्री की जरूरतों को समझना है।