Saturday, October 19, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaDiwali पर दिवाला निकाल सकते है ये Messages , भूलकर भी न...

Diwali पर दिवाला निकाल सकते है ये Messages , भूलकर भी न करें क्लिक

Google News
Google News

- Advertisement -

Diwali Special 2023 : भारत में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है स्कैमर्स (Scammers) इसके लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते है। इनके बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर सिक्योरिटी फर्म ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि हर रोज एक भारतीय के पास कितने फेक Msg जाते है।

आज के दौर में साइबर क्राइम के मामले आए दिन सुनने को मिलते रहते है। ऐसे में इनसे सचेत रहने की जरुरत है पहले के मुकाबले अब इनमें बढ़ोतरी देखी जा रही है हाल ही में, इससे संबंधित रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एक भारतीय को रोजाना 12 फेक मैसेज (Fake message) आते हैं। इनका इरादा धोखे से लोगों का डेटा चुराना या फिर उनके बैंक अकाउंट पर नज़र रखना होता है।

दरअसल, इस बात का खुलासा एंटीवायरस (Antivirus) बनाने वाली फर्म McAfee ने अपनी एक ग्लोबल रिपोर्ट्स में किया है, कि हर एक भारतीय को एक दिन में लगभग 12 फेक मैसेज आते हैं। कई लोग तो इस बात का पता भी नहीं लगा पाते कि उन्हें ठगा जा रहा है और उनकी बैंक से सीधा पैसा गायब हो जाता है।

ज्यादातर लोग कर देते है क्लिक

McAfee की ग्लोबल रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन मैसेज में से 82 प्रतिशत मैसेज ऐसे होते है जिन पर लोग अनजाने में क्लिक कर देते हैं और साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) का शिकार हो जाते हैं।

इन Messages पर होता है सबसे ज्यादा क्लिक

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लोग सबसे ज्यादा किन मैसेज पर जल्दी क्लिक करते है। फेस्टिव सीजन चल रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा लोग ऑफर वाले मैसेज पर ध्यान देते है और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते है इनमें से सबसे ज्यादा लोग You’ve won a prize! वाले मैसेज पर सबसे ज्यादा क्लिक करते है। इस तरह के won a prize! वाले मैसेज पर 72 प्रतिशत लोग क्लिक कर देते हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा क्लिक नौकरी वाले मैसेज पर होता है। तो अगर आपके पास इस तरह के मैसेज आते है इन पर गलती से भी क्लिक न करें वरना आपको नुकसान हो सकता है।


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

INDvsNZ: दूसरे दिन गिरे 13 विकेट, कॉन्वे ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, भारतीय टीम के लिए हालात काफी खराब रहे। शुरुआती दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और दिन पूरी तरह से धुल गया। दूसरे दिन खेल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ और कुल 13 विकेट गिरे। भारतीय पारी: न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह घरेलू मैदान पर भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। हेनरी ने पांच विकेट और ओरुर्के ने चार विकेट झटके। ऋषभ पंत ने भारतीय पारी में सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी: बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टंप तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए और 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। समीक्षा: भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कॉन्वे का प्रदर्शन: डेवॉन कॉन्वे शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया। निष्कर्ष: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला ओवरकास्ट कंडीशन में गलत साबित हुआ। भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया गया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

HR VIJ SAINI: अनिल विज ने संभाला कैबिनेट मंत्री का कार्यभार

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल(HR VIJ SAINI: ) विज ने कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार प्रदेश में बनी है क्योंकि...

मन की खुशी बनाम पैसे कमाने का दबाव: एक आंतरिक संघर्ष की कहानी

किसी एक शहर में, जहाँ चमकदार बिलबोर्ड और मॉल की चकाचौंध थी, एक युवा व्यक्ति, आर्यन, अपने सपनों के पीछे भागता रहा। उसकी आँखों...

Recent Comments