Top Trending Films: इन दिनों नेटफिल्क्स लोगों के मनोरंजन का अहम हिस्सा बन गया है अब उसके जरिए इस साल की अपनी टॉप 100 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 9 हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज (Web series) के नाम भी शामिल हैं यहां जाने उनके नाम –
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राणा नायडु (Rana Naidu) का है। यह सीरीज दुनियाभर में काफी पसंद की जा रही है। इसका दूसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है।
इसके अलावा सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘ चोर निकल कर भागा’ को भी काफी लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनूं’ (Mission Majnun) भी दुनियाभर में छाई रही। इस फिल्म में सिद्धार्थ का एक अंडरकवर एंजेट का किरदार लोगों को खूब पसंद आया।
‘इंडियन मैच मेकिंग ‘ (Indian Match Making) वेब सीरीज भी दुनियाभर में काफी ट्रेंडिग रही है। ये एक कॉमेडी सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
‘आरआरआर’ (RRR) दुनियाभर के लोगों के बीच इस कदर छाई की इसके गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसे आप नेटफफ्लिक्स पर देख सकते है।
इन सबके अलावा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस साल की मोस्ट ट्रेडिंग (Trending) फिल्मों में शामिल है। देेश विदेश में इस फिल्म को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।