संगीत जगत की दुनिया में पंजाबी गायकों को धमकी भरे फोन आना और गैंगेस्टरों द्वारा फिरौती की मांग करना अब आम बात हो गई है। मशहूर गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद यह सिलसिला और अधिक बढ़ गया है। इसी कड़ी में अब पंजाबी गायक आर. नेत (R Nait) को धमकी भरा फोन आया है। जिसकी शिकयात गायक के मैनेजर ने पुलिस को दी है।
आर. नेत अपने गाने तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी.. और तेरा यार डिफाल्टर तां होया… जैसे गीत गाकर बेहद फेमस हुए थे। अब इसी गाने की कुछ लाइन्स को लेकर उनको धमकी दी गई है और एक करोड़ फिरौती की मांग की है। फिरौती न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। आर. नेत के मैनेजर ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। साइबर टीम उन फोन नंबरों की जांच कर रही है, जिनसे धमकियां मिल रही हैं।
हम दबाना जानते है- आरोपी
गायक को दी गई धमकी में आरोपियों ने आर नेट के गाने “तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या” गाया और धमकी दी। आरोपियों ने कहा “असी दबाना जाणदें हां”। R Nait को विदेशी नंबर से धमकी दी जा रही है और फिलहाल वह भी विदेश में है। हालांकि अभी इस मामले में किसी गैंगस्टर का नाम सामने नहीं आया है लेकिन शक की सुई लॉरेंस और रिंदा गैंग पर टिकी है। इस मामले में पहले सिंगर आर. नेत से पुलिस पूछताछ की जाएगी कि क्या उन्हें पहले भी कोई फोन आया था यावहीं, इस मामले में पंजाब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।