Rosemary Oil Benefits: रोजमेरी ऑयल एक Essential Oil है इस तेल को रोजमेरी के पौधे के पत्तों से निकाला जाता है। यह एक तेल इस्तेमाल करने से बेहद फ़ायदे मिल सकते है तो चलिए आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देते है।
आपने कई हेयर ऑयल का नाम सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आज हम आपको
बताएंगे रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil) के बारें में यह न सिर्फ आपके हेयर फॉलिकिल्स को स्टिमुलेट करता है बल्कि आपकी हेयर ग्रोथ (Hair growth) को बेहतर बनाता है।
इस बेहद लाभकारी हेयर ऑयल (Hair Oil) के कई फायदे है इसे लगाने से आपकी बालों की स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बेहतर बना रहता है और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है।
रोजमेरी ऑयल में एंटी ऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) की बेहतरीन मात्रा पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। इससे Oxidative Stress को भी पल भर में कम किया जा सकता है।
स्किन के लिए बेहतरीन
यह रोजमेरी ऑयल सिर्फ बालों के लिए नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद अच्छा होता है। इसमें Anti-bacterial और Anti-inflammatory properties पाई जाती है। इसे त्वचा पर लगाने से Acne, Swelling जैसी परेशानी को दूर किया जा सकता है। साथ ही इसे लगाने से स्किन भी ग्लो करने लगती है।