Kaner Plant Vastu Tips: आपने कनेर के पौधे का नाम सुना होगा इस पौधे को ज्योतिष शास्त्र के अलावा वास्तु शास्त्र में भी बेहद शुभ माना जाता है। आप इस पौधे को कुछ विशेष उपाय करके अपने घर में भी लगा सकते है।
Kaner Plant Benifits : कई ऐसे पौधे होते है जिन्हें घर में लगाने से बेहद फायदें मिलते है कुछ पौधे घर में सुख-समृद्धि बढ़ाते है और कुछ घर से Negative energy को बाहर निकालने के काम आते है। पौधे कुंडली में से वास्तु दोष और ज्योतिष दोष को भी दूर करने में मददगार साबित होते है इनके फूल का इस्तेमाल लोग पूजा अर्चना करने के लिए भी करते है। ऐसा ही एक पवित्र पौधा माना जाता है कनेर का, जिसके फूल का इस्तेमाल माँ लक्ष्मी की पूजा के समय किया जाता है। कनेर के फूल को बेहद शुभ माना जाता है। इस फूल से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रहने देती है।
हालांकि इस पौधे को घर के अंदर लगाना शुभ नहीं माना जाता है लेकिन आप इस पौधे को घर के आँगन या गार्डन में लगा सकते है इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताएं गए है सही जगह और सही दिशा में रखने से यह पौधा बेहद लाभ दे सकता है। कनेर के पौधे को पश्चिम दिशा में लगाना अच्छा होता है।
जिन लोगों की कुंडली में वास्तु दोष या मंगल दोष है उन्हें रोज कनेर एक पौधे को जल अर्पित करने से लाभ मिल सकता है।
आर्थिक परेशानी होती है दूर
जैसा ही हमने ऊपर ही बताया, कि कनेर के पौधे के फूल माँ लक्ष्मी को बेहद प्रिय है
जिस व्यक्ति को भी धन से संबंधित परेशानियां है उसे माँ लक्ष्मी और विष्णु जी को कनेर के फूल चढाने चाहिए। ऐसा रोजाना करने से हर तरह की धन से जुडी परेशानी दूर हो जाती है।