PM Modi Video with Indian Cricket Team: हाल ही में ड्रेसिंग रूम में पीएम नरेंद्र मोदी की
इंडिया टीम के खिलाड़ियों से बातचीत और उनको मोटिवेट करने का वीडियो सामने आया था। पीएम का यह खास वीडियो बेहद ट्रेंड कर रहा है।
देश के लिए एक ऐसा पल जिसने सबको भावुक कर दिया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) हारने के बाद पुरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टीम इंडिया के खिलाडियों से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में गए थे और भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। इस बीच पीएम ने खिलाड़ियों से गुजराती में बात की और उनको मोटिवेट किया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम का यह खास वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शानदार पल की वीडियो पीएम के यू- ट्यूब (Youtube) चैनल पर शेयर की गई थी। जिसे 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अबतक देख लिया है इतना ही नहीं अब भी यह वीडियोयू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम ने कोहली और रोहित से निराश न होने की बात की थी और साथ ही मोहम्मद शमी को गले से लगाया था। बातचीत के दौरान पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों को दिल्ली आने का न्यौता भी दिया है। भारत को फाइनल में हार मिलने के बाद पीएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय टीम के लिए खास मैसेज भी लिखा था। पीएम ने लिखा, प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आप बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया, हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।
महज 6 विकेट से मिली थी हार
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर पूरा गेम पलट दिया। वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था तो वहीं, विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे।