Assembly Election Results 2023: पुरे देश में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में किसका राजतिलक होगा यह कुछ देर में साफ हो जाएगा। फिलहाल , मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी आगे है वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस आगे कदम बढ़ा रही है।
आज चार राज्यों के मतगणना के नतीजे सामने आने वाले है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी नतीजे बस कुछ ही देर में जारी हो जाएंगे। फिलहाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी आगे है वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नज़र आ रहे है।
राजस्थान में बीजेपी अपना माहौल बनाती दिख रही है। तिजारा के पहले राउंड में बीजेपी के बालकनाथ 5000 वोट से आगे है।
मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ, सचिन पायलट, रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल पीछे हैं। इसके अलावा राजस्थान के झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे हैं। वहीं तेलंगाना में सीएम KCR आगे चल रहे है।
इस सबसे अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि छत्तीसगढ़-राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस आगे है वहीं, बीजेपी मध्य प्रदेश में बढ़त के साथ आगे है।
मध्य प्रदेश चुनाव के वोटिंग की बात करें तो महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट किया है। बीजेपी की बढ़त में महिला केंद्रित योजनाओं का योगदान रहा है। यहां बीजेपी को पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है।
तेलंगाना की बात करें तो यहां कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है। इस समय तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है।
अब देखना ये होगा कि कौन कहां से बाज़ी मारकर राज्य पर राज करेगा।