Wednesday, February 5, 2025
16.3 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaIsrael के Air strike से हमास के टॉप कमांडर का खात्मा, गाजा...

Israel के Air strike से हमास के टॉप कमांडर का खात्मा, गाजा में चारों तरफ हाहाकार!

Google News
Google News

- Advertisement -

शनिवार रात को इजरायली एयरफोर्स के द्वारा किए गए Air Strike से आतंकी संगठन हमास के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया गया है। बिलाल इजरायल में लोगों के घरों में घुसकर उनकी हत्या करने में शामिल था चलिए जानते है इजरायल के एयर स्ट्राइक से क्या हुआ –

इजरायल और फिलस्तीनी के आतंकी संगठन हमास के बीच विनाशकारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच इजरायली एयरफोर्स के द्वारा शनिवार रात को Air Strike किया गया जिसमें हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा गया है। इजरायली फोर्स ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक में दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक, इजरायल की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बीते शनिवार की रात Gaza Strip में आतंकवादी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया था। मारा गया आतंकी बिलाल अल-कदरा बड़ा ही खूंखार किस्म का था इजरायल में कई लोगों की हत्या के पीछे उसका हाथ था। बिलाल ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में लोगों के घरों में घुसकर उन्हें बड़ी ही बेरहमी से मार डाला था।

इस्लामिक जेहाद का हेडक्वार्टर ध्वस्त

Israel Defense Forces के दिए बयान के मुताबिक, IDF ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पड़ोस में सौ से अधिक हमास ठिकानों पर हमला किया था। इसके अलावा हमास के कुछ ऐसे ऑपरेशनल स्थानों को भी Israeli Air Force के द्वारा निशाना बनाया गया जिनमें घुसकर आतंकी इजरायल पर हमला करते थे।

इस्लामिक जेहाद का हेडक्वार्टर ध्वस्त

Israel Defense Forces के दिए बयान के मुताबिक, IDF ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पड़ोस में सौ से अधिक हमास ठिकानों पर हमला किया था। इसके अलावा हमास के कुछ ऐसे ऑपरेशनल स्थानों को भी Israeli Air Force के द्वारा निशाना बनाया गया जिनमें घुसकर आतंकी इजरायल पर हमला करते थे।

इजरायली फोर्स ने हमास के इस्लामिक जिहाद परिषद के मुख्यालय, कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों Launcher pad, Anti-tank post और watch tower को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया।

गाज़ा पट्टी वालों को चेतावनी

इस सबके बीच Gaza Strip में रहने वाले निर्दोष लोगों की जान पर आफत आ गई है। हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने फिलस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। IDF ने शुक्रवार को कहा था, कि अगर गाजा के लोग अपनी सुरक्षा चाहते है तो वह गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं। इजरायल के द्वारा दी गई इस चेतावनी के बीच गाजा पट्टी में रहने वाले लोग जिंदगी और मौत के बीच साँसे ले रहें हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में बच्चों को मिलेगा पोटरी कुम्हारी कौशल

करनाल: माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। समिति की चेयरपर्सन श्रीमती मेघा...

गांव में विकास के लिए सड़क जरूरी  Village News Hindi

हेमा रावल01 फरवरी को प्रस्तुत केन्द्रीय बजट में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और अन्य ग्रामीण सड़क परियोजनाओं...

Recent Comments