पूर्व सैनिक कल्याण समिति पलवल ने 26 जुलाई 24 को कारगिल दिवस सिल्वर जयंती के अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल युद्ध स्मारक पर शाम 6:00 बजे बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का आयोजन किया है!
कैप्टन बी एस पोसवाल अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति पलवल ने बताया कि हमारे पलवल जिले में कारगिल युद्ध (Kargil war) के दो बलिदानी है, एक सिपाही राजवीर गांव गढ़ी होडल एवं दूसरा हवलदार जाकिर हुसैन गांव सोफ्ता जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी! देश उनके बलिदान का ऋणी है! उन्होंने सभी आम जनता से अपील की है कि इस अवसर पर पहुंचकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर देशभक्ति का परिचय दें!
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/