प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल ,नेशनल हाईवे गांव तुमसरा के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। घायल ने मामले की सूचना मुड़कटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है और घायल को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल पहलादपुर बडोली निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने भाई अजय के साथ बाइक पर अपने गांव के लिए लौट रहा था। उसने बताया कि बाइक उसका भाई अजय चला रहा था। जैसे ही हम गांव तुमसरा के निकट पहुंचे तो पीछे से स्पीड में आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए हमारी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हम दोनों भाई सड़क पर गिर गए। उसने बताया कि ट्रैक चालक दुर्घटना के बाद ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि अन्य वाहन की मदद से मैने अपने भाई को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।