DCP बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिशा निर्देश दिए थे। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ प्रभारी महेन्द्र पाठक की टीम ने पोक्सो के मामले में फरार चल रहे आरोपी और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मुकेश व गुड्डी का नाम शामिल है। आरोपी मुकेश फरीदाबाद के अनखीर के पास झुग्गियों का तथा महिला आरोपी गुड्डी पलवल के गांव देव की रहने वाली है। आरोपी गुड्डी ने नाबालिंग लडकी को योजना के तहत आरोपी मुकेश के पास तक पहुंचाया था।
नाबालिंग लड़की के जीजा की शिकायत पर थाना सदर बल्ल्बगढ में घर से लापता होने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। लडकी को 13 अप्रैल 2019 को बरामद कर परिजनों के हवाले किया गया था। लडकी के ब्यान माननीय अदालत के समक्ष कराए गए थे। जिसमें आरोपियो के खिलाफ योजना के तहत लडकी को अगवा करने, पोक्सो की धाराओं जोडी गई थी।
आरोपियो को पकडने के लिए पुलिस टीम ने लगातार दिल्ली एनसीआर में रेड की। आरोपियो को आज पुलिस की टीम के द्वारा अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से तिगांव रोड आगरा नहर पुल से काबू किया गया। आरोपी मजदूरी का काम करते है। गिरफ्तार आरोपी महिला को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी को अदालत में पेश कर निशान देही के लिए पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।