हरियाणा के पलवल जिले से एक बार फिर सरेआम दबंगई का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक किसान पर सरेआम दो राउंड फायरिंग की। लेकिन किसान ने अपनी जान बचा ली। यह फायरिंग किसान की जमीन को लेकर की गई थी। आरोपी किसान की जमीन को हड़पना चाहता है जिसके कारण किसान और आरोपी के बीच विवाद देखा गया। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत दर्ज कर ली है जिस पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीड़ित किसान ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि अशफाक अहमद एक ही गांव के ही रहने वाले अफरीदी व उसकी पत्नी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दोनों जेसीबी से खेत की नींव खुदवा रहे थे। पीड़िता को तब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और मशीन रुकवाने का प्रयत्न किया लेकिन इतने में आरोपी ने तैश में आकर गोलियां चला दी। जैसे तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले।
पीड़ित किसान ने अपनी जान बचाई और मौके से भाग फरार हो गया इसके बाद पीड़ित किसान ने डायलॉग 112 को इस वारदात की जानकारी दी और मौके पर पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। पीड़ित किसान ने कहा कि यह हमेशा अपने साथ अवैध हथियार रखते हैं इसलिए मुझे जान का खतरा है।