उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी (UP by-election:)पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बढ़ाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “अगर टालेंगे तो और भी बुरी हार होगी।” निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख त्यौहारों के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है।
यादव ने उपचुनाव(UP by-election:) की तारीख बढ़ाने के संबंध में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “टालेंगे तो और भी बुरी हारेंगे!” उन्होंने यह भी कहा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला गया, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख बढ़ाई गई। भाजपा इतनी कमजोर कभी नहीं थी।”
यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में ‘महा-बेरोजगारी’ के कारण कई लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं और दिवाली और छठ की छुट्टियों के दौरान उत्तर प्रदेश लौटे हुए थे, ताकि उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डाल सकें। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि जैसे ही भाजपा को इसकी जानकारी मिली, उसने उपचुनावों को टालने का फैसला किया ताकि लोग अपनी छुट्टियां खत्म कर वापस चले जाएँ और वोट न डाल सकें।
अखिलेश(UP by-election:) यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “यह भाजपा की पुरानी चाल है, हारेंगे तो टालेंगे।” उप्र की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना था। हालांकि, अब मतदान की तारीख बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।