संभल में 24 नवंबर(up sambhal:) को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं और कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने एक नई पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत जमीन की नपाई का काम शुरू कर दिया गया है।
अपर (up sambhal:)पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने चौकी के नाम को लेकर अभी कुछ भी बताने से इनकार किया। इस नई चौकी का निर्माण कार्य सुरक्षा दृष्टिकोण से किया जा रहा है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।