Sunday, February 23, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadफरीदाबाद में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत डीसी विक्रम सिंह...

फरीदाबाद में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत डीसी विक्रम सिंह के निर्देशानुसार अधिकारियों की बैठक लेते सीईओ सतबीर मान

Google News
Google News

- Advertisement -

– डीसी विक्रम सिंह ने कहा- ग्रामीण विकास की दिशा पर रहेगा विशेष फोकस

फरीदाबाद, 17 दिसंबर।

राष्ट्रव्यापी ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिला फरीदाबाद में 19 से 24 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास पर केंद्रित इस  अभियान के तहत लोगों को बेहतर ढंग से प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं और इस अभियान में और प्रभावी रूप से प्रशासन अपना दायित्व निभाएगा। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी। डीसी के मार्गदर्शन में चलने वाले इस पुनीत अभियान हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने  लघु सचिवालय सभागार में सुशासन सप्ताह के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए केंद्र स्तर पर तैयार की गई रूपरेखा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी दी।

अभियान के बारे में डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है। सुशासन सप्ताह के दौरान जनता की शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर’ शुरू किया जा रहा है। 19 से 24 दिसंबर तक रोजाना गांव के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और समस्याओं का निवारण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह की रिपोर्ट सीपी ग्राम पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सीएम विंडो और एसएमजीटी पर ग्रामीण क्षेत्र से आई शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान करना है। ग्रामीण क्षेत्र के अंत्योदय केंद्रों में आने वाली शिकायतों का समाधान भी दिए गए समयानुसार किया जाएगा। सभी विभाग विशेष शिविरों में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, सीपी ग्राम पोर्टल में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, राज्य पोर्टलों पर निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए सेवा वितरण आवेदनों की संख्या को दैनिक रूप से गुड गवर्नेंस पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। गुड गवर्नेंस के अंतर्गत किए गए कार्यों का संकलन, प्रचार-प्रसार तथा उन्हें पोर्टल पर अपेक्षित फोटोग्राफ के साथ तथा सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की सफलता की कहानियों संबंधित विभागों द्वारा पोर्टल पर अपलोड भी की जाएगी।

बैठक में सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान, सीटीएम अंकित कुमार, डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments