देहरादून (uttarakhand accident:)में तड़के एक कार की ट्रक से टक्कर के कारण छह छात्रों की मृत्यु हो गई और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नीरज सेमवाल ने बताया कि हादसा ओएनजीसी चौक पर मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे हुआ, जब इनोवा कार पीछे से एक ट्रक कंटेनर में घुस गई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार सभी छह छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घायल(uttarakhand accident:) छात्र की पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25) के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कुनाल कुकरेजा (23), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24), कामाक्षी (20), ऋषभ जैन (24) और गुनीत (19) के रूप में हुई है। इनमें से कुनाल को छोड़कर बाकी सभी देहरादून के निवासी थे, जबकि कुनाल हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।
नीरज सेमवाल ने बताया कि कार ट्रक से टकराने के समय बल्लूपुर फ्लाईओवर की ओर से आ रही थी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए ईश्वर से दिवंगत छात्रों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।