Saturday, February 22, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTVodafone idea Plan Hike: वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को भी झटका, बढ़े...

Vodafone idea Plan Hike: वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को भी झटका, बढ़े प्लान के दाम

Google News
Google News

- Advertisement -

Vodafone idea Plan Hike:जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया(Vodafone idea plan) ने भी मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। 4 जुलाई से प्लान में 11से 24% की वृद्धि देखी जा सकेगी। शुरुआती प्लान (basic plan) में करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है। अब ये प्लान 179 रुपए से बढ़कर 199 रुपए हो गया है। साथ ही 459 रुपए वाले प्लान की कीमत 509 रुपए हो गई है।
बात करें 24 जीबी डेटा, 365 वैलिडिटी वाले प्लान की तो इसमें बदलाव के बाद इसकी कीमत 1,799 रुपए से बढ़ कर 1999 रुपए कर दी गई है। इसी तरह 259 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है। 299 रुपए वाले प्लान की कीमत 349 रुपए कर दी गई है। Vi के 479 रुपये वाले प्लान की कीमत 579 रुपए कर दी गई है। 56 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5जीबी डेटा दिया जाता है।

Vodafone idea Plan Hike:एनुएल प्लान भी हुआ महंगा

वोडाफोन आइडिया का एनुअल प्लान( vodafone idea annual plan) की कीमत 2899 रुपये है। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद इसके दाम 3499 रुपये है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस(hundred message) मिलते हैं। प्लान में 4 जुलाई से बढ़ोतरी हो जाएगी, जिसके लिए अब ग्राहकों को ज्यादा खर्च करने होंगे।

बता दें कि इससे पहले Jio और Airtel ने भी मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था । नया टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू कर दिया जाएगा। जियो ने दरों में 25% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
कंपनी का कहना है कि वो कीमत बढ़ाने के साथ एंट्री लेवल यूजर्स को सपोर्ट करने की अपनी फिलॉसफी पर काम कर रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments