कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में बंधन बैंक शाखा पलवल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला (MLA Deepak mangla) ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा,उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार,अपना ब्लड बैंक के डॉक्टर प्रशांत गुप्ता तथा पूर्व सैनिक भी मौजूद थे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजयी हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बंधन बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान महादान है। रक्तदान कर शहीदों को याद किया गया है। उन्होंने कहा कि पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शहीद स्मारक बनाया गया है। जहां शहीदों को याद किया जाता है। शहीदों को याद करने से देशभक्ति की भावना जागृत होती है और समाज में भी एक संदेश जाता है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/