देश रोज़ाना: नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी अपनी नियुक्ति के बाद प्रदेश के हर जिले में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष फरीदाबाद पहुंचे जहां दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सभा स्थल पर पहुंचे जहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के अलावा तमाम विधायको ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवरकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया ।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद की सरदारी ने उन्हें जो पगड़ी पहनाई है और जो सम्मान दिया है उसे कभी भूलूंगा नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन पर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी दी है वह उसे निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब केंद्र और प्रदेश में सरकार बनी तो जनता की उम्मीदो पर खरा उतरते हुए बेहतरीन काम किया और कर रहे हैं। प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने कहा था कि यह सरकार गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में केंद्र और प्रदेश की सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए ही काम किया है।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं के विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज हर आमजन के लिए सरकार की योजनाएं वरदान साबित हो रही है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र की सरकारों की तुलना पूर्व की सरकारों से करते हुए कहां की पूर्व की सरकारे सिर्फ चुनावी समय पर ही गरीबों की बात करते थे लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार ने दूर दराज के गरीबों को ढूंढ कर उन तक पहुंचाने का काम किया और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा ।